जनता बोली: यह बाबू जी के सम्मान की लड़ाई है
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में बाबू नरेन्द्र सिंह का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बाबू नरेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि हमारा चुनाव अमृतपुर क्षेत्र की जनता स्वयं लड रही है वहीं क्षेत्रीय लोंगो का कहना है कि यह बाबूजी के सम्मान की लड़ाई है।
बताते चलें कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा पूर्व मंत्री बाबू नरेन्द्र सिंह यादव की टिकट काटने को लेकर अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता में सपा के प्रति व्यापक नाराजगी है। क्षेत्रीय जनता भी बाबू नरेन्द्र सिंह के सम्मान के साथ जुड़ गई है। उनका सीधा कहना है कि यहां पार्टी नहीं चलेगी बल्कि बाबू नरेन्द्र सिंह यादव के सम्मान को बचाने का काम किया जाएगा। सपा सुप्रीमों ने बाबूजी के साथ गलत किया है, अमृतपुर की पूरी जनता बाबू नरेन्द्र सिंह यादव के साथ है। वहीं सपा प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए स्वंय बाबू नरेन्दं्र सिंह के सामने सपा सुप्रीमों कल अमृतपुर में हूंकार भरेगें। हालांकि कितना असर होता है यह तो 10 मार्च को ही साफ होगा।