कन्नौज: छोड़ो अपने सारे काम, आओ चलो करें मतदान

 बृजेश चतुर्वेदी    

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान इसी नारे के साथ आज जिले भर में जागरूकता के लिए स्वीप एक्सप्रेस रवाना की गई।उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा मतदाता जागरूगता हेतु स्वीप एक्सप्रेस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम सभी को कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने मतदान की सोच को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप एक्सप्रेस रैली को इस संदेश के साथ कि जन जन तक संदेश पहुंचे एवं जनपद का मतदान प्रतिशत 90 पार हो इस हेतु मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पांच वाहनों को ग्राम ग्राम जाकर मतदाता जागरूकता की सोच को बढ़ावा देने हेतु रवाना किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने भी ग्राम बेहरिन से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं रैली में उपस्थित व्यक्तियों व छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं आम जनता को घर घर जाकर गांव में आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में जन जागरूकता हेतु अपने घर से बाहर निकल कर अपने मतदान केंद्रों पर मत का प्रयोग शत प्रतिशत किये जाने का संदेश घर घर पहुंचाने हेतु प्रोत्साहित कियाl स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत आज जनपद के समस्त ग्रामों में आम जनता द्वारा ग्राम प्रधान सहित सम्बंधित शिक्षकों के सहयोग से जन जागरूगता हेतु रैली निकाली गई जिससे प्रत्येक ग्राम में प्रत्येक घर तक यह संदेश पहुंचे कि “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान”।   इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा गरिमा सिंह एवं प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी, संबंधित ग्राम प्रधान व शिक्षक उपस्थित थे। 

Check Also

कन्नौज। ईशन नदी के किनारे किया गया वृक्षारोपण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने  वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत अधिकाधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *