कन्नौज : केंद्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी घेराबंदी में होंगे मतदान केंद्र, सिर्फ चार पर रहेगी पीएसी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम को पांच बजे थम गया और कल जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। मतदान कार्मिकों को पोलिग बूथ तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। आज अन्य जिलों से पुलिस फोर्स भी आ गया। डीएम और एसपी ने आज शाम सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया। जिले में 1062 मतदान केंद्र केंद्रीय सुरक्षा बलों के नियंत्रण में होंगे सिर्फ चार केंद्र ऐसे है जो पीएसी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

इस बार कोरोना के चलते तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्थानों से पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन से कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र, बोर्डिंग मैदान से तिर्वा विधानसभा क्षेत्र तथा निगम मंडी से छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र की पोलिग पार्टियां रवाना की जाएंगीं। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के लिए शुक्रवार की शाम को पांच बजे प्रचार थम जाएगा। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को अधिसूचना की जानकारी दे दी गई है। प्रचार समय समाप्त होने के बाद यदि कोई चुनाव प्रचार करता मिला तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वीडियो सर्विलांस टीमों को निगरानी के लिए लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि मतदान के लिए बाहर से करीब दस हजार पुलिस कर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स आ रहा है। इनके ठहरने का प्रबंध कर लिया गया है। चिन्हित स्थानों पर पुलिस कर्मियों को ठहराया गया है। फोर्स के लिए भी एआरटीओ के माध्यम से वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवानी होगी। 20 फरवरी को मतदान होगा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *