अमृतपुर में भाजपा की सीधी टक्कर निर्दलीय प्रत्याशी से,तो सदर व भोजपुर में सपा की टक्कर भाजपा से

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान में अब चुनावी तस्वीर कुछ-कुछ साफ होने लगी है। बीते दिन राजेपुर में हुई विशाल जनसभा के बाद अमृतपुर में निर्दलीय प्रत्याशी एंव कई बार के विधायक व पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी से मानी जा रही है। वहीं भोजपुर विधानसभा में भी सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी की भी टक्कर भाजपा से मानी जा रही है। जबकि सदर विधानसभा में भाजपा के मेजर सुनील द्विवेदी को कड़ी टक्कर देते हुए सुमन मौर्य का पलडा भारी दिखाई देने लगा है।
आपको बतादें कि अमृतपुर में पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने परिवर्तन रैली जनसभा की थी जिसमें जनसैलाव उमड पडा था। जिसके बाद सीधी टक्कर भाजपा से मानी जा रही है। वहीं भोजपुर में अरशद जमाल को पाल समाज का समर्थन मिलना व उनके कार्यक्रमों में उमड़ते जनसैलाब को देखते हुए अब सीधी टक्कर भाजपा से मानी जा रही है। वहीं आज सदर सीट पर सपा की रैली निकलने के बाद सुमन मौर्य ने सभी प्रत्याशियों को दरकिनार करते हुए सीधी भाजपा को टक्कर दी है। वहीं पूर्व विधायक विजय सिंह ने भी सपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर दी जिससे उनके बेटे सिक्की-विक्की व भतीजे करन सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी। इसी के साथ निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विजय यादव दिन रात एककर सुमन मौर्या की जीत की राह आसान करने के लिए एडी-चोटी का जोर लगाए हैं। उन्होने गठबंधन प्रत्याशी की रैली में व्यापक भागीदारी निभाकर भाजपा प्रत्याशी के सामने कडी चुनौती पेश कर दी है। हालांकि अन्तिम फैसला 20 फरवरी को जनता जनार्दन ही करेगी!

Check Also

कन्नौज : जलमग्न है तिर्वा कोतवाली का प्रवेश मार्ग, प्रीतम सागर भी खतरे में

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। तिर्वा में कोतवाली रोड पर जलभराव की समस्या गंभीर हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *