लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे डॉ सूर्यभान यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर बाजार लगाकर टिंकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। शनिवार को जौनपुर के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के डेहरी गांव स्थित अपनें पैतृक आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह संजय निषाद की तानाशाही से क्षुब्ध होकर निषाद पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ संजय निषाद ने शोषितों- वंचितों के उत्थान के लिए निषाद पार्टी बनाई। लेकिन पार्टी के मूल उद्देश्यों से विमुख होकर अपने स्वार्थ के लिए पार्टी के नाम पर केवल सबको बेचनें का काम किया है। वीरांगना फूलनदेवी के अपमान का जो बदला लेना था, उनकी पैतृक सीट पर भी डॉ संजय निषाद ने किसी निषाद प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाने की जगह क्षत्रिय को टिकट दे दिया। इससे पूरे निषाद समाज के ऊपर कुठाराघात करनें का काम किया।
2017 में शाहगंज विधानसभा से निषाद पार्टी से सूर्यभान यादव चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। वे लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में लगे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने उन्हें इस बार भी शाहगंज विधानसभा से टिकट देनें का आश्वासन दिया और ऐन वक्त पर प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के बेटे रमेश सिंह को टिकट बेच दिया।
शाहगंज विधानसभा से बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी से टिकट न मिलनें से सूर्यभान व उनके समर्थकों को निराश होना पड़ा। लेकिन इसी बीच कथित तौर पर प्रत्याशी रमेश सिंह द्वारा जगह-जगह जनता के बीच 2 करोड़ रुपये में सूर्यभान यादव को बैठाने की बात फैलने लगी, जिसके बाद निषाद पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव रहे सूर्यभान निषाद नें निषाद पार्टी को छोड़ने का फैसला ले लिया।
मीडिया से उन्होंने कहा कि पैसे से कोई भी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद को खरीद सकता है, लेकिन सूर्यभान यादव बिकने वालों में से नहीं है। शाहगंज की जनता उन्हें इस बार जरूर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह को वे किसी भी प्रकार से अपना समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के प्रत्याशियों की सूची देख लीजिए। खुद स्पष्ट हो जाएगा कि पार्टी ने किस आधार पर टिकट के लिए प्रत्याशियों के चयन किया है। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि लिस्ट देखने के बाद उनके द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप स्वतः सिद्ध हो जाएंगे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …