75 फीसदी मतदान कराने को लेकर बांदा डीएम की अनोखी पहल: मंडप से उठवाए दूल्हा-दुल्हन, दिलाई वोट देने की शपथ

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी के बांदा जनपद में 75 फीसदी मतदान के लक्ष्य हेतु डीएम ने अनोखी पहल की है। डीएम ने आज रात्रि बांदा विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी शादियां हुई, उनके सभी जोड़ों को जयमाला के बाद एक होटल में इकट्ठा किया और उनको उसी परिधान में शपथ दिलाई कि ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे,’’ 23 फरवरी को वोट करेंगे, दारू मुर्गा पर चोट करेंगे। जिलाधिकारी बांदा ने अपने अनूठे अंदाज में जयमाला के बाद सभी दूल्हा-दुल्हन जोड़ों को अपने द्वारा गाड़ियां भेज कर बुलाया।
इसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेेकिन जिलाध्किारी अनुराग पटेल ने इस कार्य को अमली जामा पहनाया। यहां का एक वीडियो भी सामने आया है जिस वीडियो में नव दम्पत्ति शपथ लेते हुए 23 फरवरी को वोट डालने की बात कह रहे हैं। दरअसल जिला कलेक्टर बांदा ने यह संकल्प ले रखा कि बांदा जनपद के 4 विधानसभा, बांदासदर, बबेरू, नरैनी, तिंदवारी में 23 फरवरी को हरहाल में 75 प्रतिशत मतदान कराके रहूंगा। डीएम का कहना है कि बांदा की चारों विधानसभाओं में मैंने ऐसी व्यवस्था कर रखी है कि 23 तारीख की सुबह छोटे-छोटे बच्चे घरों में जाकर लोगों को उठाएंगे और घर से निकालेंगे कि आप लोग जाकर वोट करें मतदान करें। ऐसा मैंने चारों विधानसभाओं में स्कूल के बच्चों के माध्यम से कर रखा है।
डीएम पटेल ने आगे कहा कि कुछ समाज सेवी हैं, कुछ एनजीओ हैं, कुछ ग्राम समाज के माध्यम से प्रधानों के माध्यम से आंगनबाड़ियों के माध्यम से तमाम समूहों के माध्यम से यह व्यवस्था कर रखी है। मुझे पूर्ण विश्वास है मतदाता वोट डालने के लिए निकलेगा और मेरा जो लक्ष्य 75 फीसदी का बांदा की चारों विधानसभाओं में वह लगभग पूर्ण हो जाएगा। डीएम ने आगे कहा कि ऐसी मुझे उम्मीद लगती है क्योंकि जिस हिसाब से अकल्पनीय अथक प्रयास किए जा रहे हैं ये संभव हो पाएगा। डीएम ने कहा कि मैंने थर्ड जेंडर का भी मतदान बढ़ाने में प्रयोग किया है और उसके रिजल्ट मिल रहे हैं। जन जागरण हो रहा है मीडिया भी काफी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है। मैंने चारों जनपदों के थर्ड जेंडर को दोस्ती करा कर एक करके प्रयास किया। थर्ड जेंडरों ने घर-घर जाकर दुकान में जाकर नृत्य करते हुए लोगों का आकर्षण बढ़ाते हुए मतदान में 23 तारीख को निकलने का आवाहन किया है। इसमें ‘‘दादा-दादी, चाचा-चाची बूथ में जाओ अपना वोट डालके आओ, दारु मुर्गा पर चोट करेंगे 23 फरवरी को वोट करेंगे, बुआ-फूफा बूथ में जाओ अपना वोट डालके आओ, अम्मा मम्मी अब्बा बूथ में जाओ अपना वोट डाल कर आओ’’ जैसे वाक्यों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *