फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कल होने विधानसभा चुनाव में नेताओं द्वारा प्रलोभन देने पर निगाहें बनाये बैठे एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने आज समय रहते अमृतपुर क्षेत्र से एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
आपको बताते चलें कि एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने अपनी टीम के साथ आज एक अभियुक्त अभिषेक पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह को लगभग 15 पेटी 686 बब्बर शेर मिरिंडा कच्ची शराब के साथ बैंक वाली गली थाना अमृतपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़ी शराब को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
