कन्नौज: फिर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ कन्नौज, तीनो विधान सभा क्षेत्रों में पड़े 61 फीसदी वोट

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
जिले की तीन विधान सभा सीटों के लिए भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, आप, निर्दलीय समेत कुल 33 प्रत्याशियो का राजनैतिक भविष्य 12,69,941 मतदाताओं ने  आज ईवीएम में बंद कर दिया। इनमें से 5,85,762 महिला मतदाता, 6,84,126 पुरुष मतदाता और थर्ड जेंडर 53 हैं। युवाओं की बात करें तो कन्नौज सदर में सबसे अधिक युवा वोटर हैं। यहां 8511 युवाओ ने  पहली बार वोट डाला । वहीं छिबरामऊ 7,939 तथा तिर्वा में 6,243 युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग किया। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा। हालांकि तीनों सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकबला है।
अंतिम सूचना मिलने तक कन्नौज में 61.44, छिबरामऊ में 60.58 और तिर्वा में सर्वाधिक 61. 56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस सूचना के आधार पर जिले का मतदान प्रतिशत 61 रहा हालांकि यह अंतिम नही है। अंतिम प्रतिशत कल विधानसभा वार समीक्षा के बाद ही तय हो पायेगा।लोकतंत्र को दीर्घायु करने के लिए पांच वर्ष बाद रविवार को फिर चुनावी यज्ञ हुआ। शत प्रतिशत मतदान से ही इस महायज्ञ का अनुष्ठान पूरा होगा। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करे।
मतदान संपन्न कराने के लिए शनिवार शाम तक सभी 1581 बूथों पर फोर्स के साथ पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं थी। रविवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान शांति पूर्वक और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने हर तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी।कन्नौज जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। इस बार तीनों क्षेत्रों के बूथों पर अगल-अलग स्थलों से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। तिर्वा विधानसभा क्षेत्र के लिए बोर्डिंग मैदान, छिबरामऊ के लिए मंडी समिति जीटी रोड और सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथों के लिए पुलिस लाइन परिसर से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। 1581 पार्टियों को बूथों पर रवाना किया गया था जबकि 159 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया था। बूथों के लिए इमरजेंसी लाइटों की व्यवस्था भी की गई थी। पोलिंग पार्टियों को कोेरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और मास्क भी दिए गए हैं। मतदान के समापन के लगभग फौरन बाद जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने निर्वाचन महायज्ञ में लगे सभी कार्मिकों, पुलिस कर्मियों और मीडिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और दुर्घटना रहित निर्वाचन सम्पन्न कराने पर धन्यावाद दिया।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *