उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बर्खास्त किए 55 इंजीनियर, 10 साल से ड्यूटी से थे गायब

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दायित्व का निर्वाह नहीं करने वाले अभियंताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बर्खास्त किए गए इंजीनियर्स बिना अनुमति के वर्षों से ड्यूटी से गैरहाजिर थे। यूपीपीसीएल की ओर से इन अभियंताओं के घर तक आरोपपत्र भी भेजे गए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। यूपीपीसीएल ने अखबरों में भी इस बाबत विज्ञापन दिया था। उस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद 55 इंजीनियर को सेवामुक्त करने का फैसला किया गया। बताया जाता है कि कुछ इंजीनियर्स 5 तो कुछ तकरीबन 10 साल से ड्यूटी से गायब थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपीपीसीएल में कार्यरत 91 इंजीनियर ऐसे मिले जो बिना किसी पूर्व सूचना और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बगैर ही 5 साल से भी ज्यादा समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। मामले के संज्ञान में आने के बाद यूपीपीसीएल ने मुख्य अभियंता को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। छानबीन में पता चला कि ये इंजीनियर पिछले तकरीबन 10 वर्षों से कार्यालय आ ही नहीं रहे हैं। इन्होंने इस बारे में न तो किसी को बताया और न ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना ही दी। इसके बाद यूपीपीसीएल की ओर से इन अभियंताओं के घर पर ही आरोपपत्र भिजवाए गए। इस पर कोई रिस्पांस नहीं आने पर अखबरों में इसका विज्ञापन दिया गया। इसके बावजूद कोई जवाब नहीं आया। यूपीपीसीएल का कहना है कि ड्यूटी से गायब इंजीनियर को पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया गया, लेकिन किसी ने भी विभाग से संपर्क नहीं किया। इसके बाद 91 में से 55 इंजीनयर को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया। बाकी बचे इंजीनियर की जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार इन अभियंताओं ने ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के संबंध में किसी को नहीं बताया। इन्होंने वरिष्ठ अफसरों से अवकाश स्वीकृत भी नहीं कराया था। अवर अभियंताओं की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट भी अफसरों के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई थी। कर्तव्यों और दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर शिथिलता बरतने को प्रबंधन ने कॉरपोरेशन के नियमों और उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के प्रविधानों का उल्लंघन माना। इसके बाद ऐसे 55 इंजीनियर को बर्खास्त करने का फैसला किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *