प्रयागराज : पोलिंग बूथ के निकट बम विस्फोट से मचा हड़कंप, एक की मौत व एक घायल

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज में पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्फोट की घटना में एक युवक की मौत हुई है, तो एक घायल हुआ है। जिससे हडकम्प मच गया। घ्टना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के मुताबिक, रामगढ़ कोरांव के रहने वाले 2 युवक संजय और अर्जुन साइकिल से कहीं जा रहे थे, इस बीच साइकिल गिरने से विस्फोट हो गया। साइकिल पर एक थैला टंगा हुआ था, जिसमें यह विस्फोटक था। उन्होंने कहा कि इसमें अर्जुन पुत्र बाबूलाल की मौत हो गयी है, तो दूसरा युवक घायल है, जिसे पकड़ लिया गया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों समेत काफी फोर्स मौके पर पहुंच गया है। यह पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है। इस मामले की एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने मीडिया में पुष्टि की है।
यह बम विस्फोट की घटना प्रयागराज में मतदान केंद्र से 10 मीटर दूर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक एक युवक साइकिल से बम लेकर कहीं जा रहा था, इस बीच साइकिल समेत गिरने से बम फट गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो एक अन्य घायल हुआ है। यह दोनों चुनाव वाले क्षेत्र में घूम रहे थे। शायद यह दोनों कहीं सप्लाई करने जा रहे थे। जबकि उसका साथी संजय घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में पता चलेगा, यह दोनों किस बैरियर को क्रॉस करके यहां आए हैं और इनका मकसद क्या था। साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वालों पर भी सख्त एक्शन की बात कही है। इसके अलावा पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसका चुनाव से कोई कनेक्शन तो नहीं है।
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ कोरांव के रहने वाले दोनों युवकों की उम्र 21 साल है। धमाके में अर्जुन कोल की मौत हो गयी है, जबकि संजय कोल घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल आपस में चचेरे भाई हैं।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *