एसपी का खुलासा : ट्रिपल मर्डर में आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर भानु भास्कर के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर प्रशान्त कुमार के पर्यवेक्षण में व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में आज ट्रिपल मर्डर के सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी बलराज भाटी की टीम,सर्विलांस टीम, थाना मोहम्मदाबाद पुलिस ने अभियुक्त नरेन्द्र शर्मा पुत्र सोनपाल शर्मा निवासी ग्राम अहिमलापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद को अहिमलापुर में आलू के खेत पर लगे ट्यूबेल थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। इसके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 250 ग्राम जहरीला पदार्थ रंग सफेद (जहर),एक इंप्रियल ब्लू बोतल(अद्दी) खुली हुई आधी खाली जिसमे शराब भरी मिली,1 मो इनफाइनेक्स 9 जिसका कवर बादाम रंग का था।
पुलिस की पूंछताछ के दौरान अभियुक्त नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मेरा एक औरत से प्रेम प्रसंग था। उस औरत के साथ मैंने अपने मोबाइल से आपत्तिजनक सेल्फी ली थी। गांव का ही मोनू मेरे पास उठता बैठता था। मोनू ने वह सेल्फी चोरी छुपे मेरे मोबाइल से ले ली थी और वायरल कर दी थी। मोनू पैसा लेने के लिए मुझे ब्लैकमेल करने लगा। फोटो डिलीट करने के लिए 30,000 रुपये मैंने इसे दे दिए थे । लेकिन फिर भी मोनू ने मेरी फोटो वायरल कर दी थी मोनू ने फोटो डिलीट नहीं की थी। फोटो वायरल होने से मेरी गांव में और परिवार में बहुत बदनामी हुई थी और मैं बहुत परेशान रहने लगा था। मोनू बार-बार मुझसे शराब पीने के लिए पैसे मांगता रहता था। मुझे ब्लैकमेल करते रहता था। इससे छुटकारा पाने के लिए मैंने कुछ दिन पहले इंपीरियल ब्लू का एक हाफ खरीदा और उसमें जहर मिलाकर अपने ट्यूबेल पर छुपा कर रख दिया और बचा हुआ जहर ट्यूबवेल के पास खेत में गाड़ दिया था। घटना के दिन मोनू मेरे पास आया और कहा कि मैं आलू भुज रहा हूँ। इसमें तुम शराब की व्यवस्था करो तो मैंने कहा कि ट्यूबेल पर आ जाना शराब की व्यवस्था कर देंगे। मोनू दोपहर में मोटरसाइकिल लेकर मेरी ट्यूबेल पर आया। तब मैंने ट्यूबेल में रखा हुआ जहरीला हाफ निकाल कर अपनी गोट(फेट) में लगा लिया और मोनू के साथ शराब लेने मॉडल शंकरपुर ठेके पर गया मोनू को ठेके से थोड़ा दूर खड़ा कर मैंने मॉडल शंकरपुर ठेके से एक क्वार्टर और एक हाफ इंपिरियल ब्लू खरीदे थे। हाफ को अपनी दूसरी गोट(फेट) में और क्वार्टर को जेब में रख लिया था और मोनू के साथ वापस मोटरसाइकिल से वापस आ गया। अपने खेत के पास आकर मैंने मोनू को पैंट की जेब से क्वार्टर और गोट से जहरीली शराब का हाफ निकाल कर दे दिया था व माडल शंकरपुर से खरीदा हुआ इम्पीरियल ब्लू का हाफ मैने छुपाकर रख लिया था। जब मैं खेत पर था। पता चला कि मोनू के साथ अन्य 2 लोग और मर गये हैं। मोनू को मारने का उद्देश्य पूरा हो गया था तो में चुप चाप अपने घर सो गया था।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *