मतदान से पहले अखिलेश की शिलान्यास पट्टिका को किया साफ,बोले सपाई-एक्जिट पोल होंगे फेल, बनेगी अखिलेश सरकार

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आने वाले हैं। इस बीच सपाईयों ने अखिलेश की जीत से पहले कलेक्ट्रेट के सामने लगे अखिलेश की शिलान्यास पट्टिका को पानी से धुलकर साफ किया।
इस अवसर पर सपा लोहिया वाहिनी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रजत क्रांतिकारी ने कहा कि बीते दिन कल दिखाए गए एग्जिट पोल पूर्णता फेल साबित होंगे क्योंकि जनता अखिलेश यादव को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। इस बात का पता 10 मार्च को लगभग 10ः00 बजे तक स्पष्ट होने लग जाएगा। पूर्व प्रवक्ता ने बताया कि इस पत्थर को हमने अपने साथियों के साथ जब भाजपा के अधिकारी द्वारा इस पत्र को हटवाया गया था तब हम लोगों ने मिलकर इस पत्थर को लगवाने की सफल कोशिश की थी। आज जनादेश पूरे प्रदेश में आ चुका है। जो जमीनी एग्जिट पोल है वह यह है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है और अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन रहे हैं। इस फर्जी एग्जिट पोल को हम सिरे से नकारते हैं। इस मौके पर पूर्व जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव ,समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान महाननगर अध्यक्ष रजत क्रांतिकारी, जेडी यादव ,एडवोकेट अमन बाथम, मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : जिले की एसओजी टीम को मिला एक लाख का नकद पुरस्कार

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिले की एसओजी टीम को एडीजी जोन ने 1 लाख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *