लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव के 2022 के नतीजे अब तक यह साफ कर चुके हैं कि यूपी में योगी सरकार की सत्ता बरकरार रहेगी। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विधानसभा सीट पर जबर्दस्त जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया। खास बात यह कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 37 साल बाद देश के सबसे बड़े सूबे में इतिहास रच दिया है। यूपी में 37 साल बाद किसी पार्टी की दोबारा सरकार बनने जा रही है। इस प्रचंड जीत के बाद लोगों को संबोधित करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।
सीएम योगी ने चुनाव परिणाम के बाद लखनऊ बीजेपी कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान यूपी में किए गए अपने कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस जीत के बाद आत्मविश्वास से भरे योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को बार-बार घेरा और जनता-जनार्दन का अभिवादन करते हुए याद दिलाया कि बीजेपी 2024 में भी इसी तरह की जीत देश में हासिल करेगी।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज पूरे देश के अंदर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड मणिपुर और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास और सुशासन को जनता ने स्वीकार दिया है। इस अवसर पर सबसे पहले प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री का हृदय से अभिनंदन करता हूं। जिनके नेतृत्व में चार राज्यों में अपनी सरकार वापस लाने में सफल रही है।
यूपी देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। इस लिहाज से यूपी पर पूरे देश और दुनिया की निगाहें थीं। आज भाजपा और सहयोगी पार्टी ने यूपी में प्रंचड बहुमत प्राप्त किया है। इसके लिए यूपी की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार। इस मौके पर भाजपा के तमाम कार्ककताओं का आभार, जिनके परीश्रम से इतना प्रचंड बहुमत मिला।भाइयों बहनों, पहली बार सात चरणों में हुए यूपी विधानसभा चुनाव, शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हुए। इसके नतीजे से यूपी की जनता ने तमाम भ्रामक प्रचार को खत्म करने का काम किया। आप सबको मैं इस अवसर पर बधाई देता हूं। भारतीय निर्वाचन आयोग को धन्यवाद, पुलिस और प्रशासन को भी धन्यवाद जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी के बावजूद शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरा करने में योगदान किया। महिलाओं ने जिस तरह से बढ़चढ़ कर वोटिंग की, उसकी भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तारीफ की।
Check Also
आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …