बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधिकारी से राजनेता बने असीम अरुण ने राजनीतिक शिष्टाचार का एक उदाहरण पेश कर सबका दिल जीत लिया। सदर विधानसभा सीट पर अपनी जीत के बाद वह सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक अनिल दोहरे के घर गए और उनके परिवार का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता अपनी जगह है, वह उनके साथ हमेशा सुख-दुख में उन्हें अपने साथ पाएंगे।
कल देर शाम सदर विधानसभा क्षेत्र से जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद नवनिर्वाचित विधायक असीम अरुण नसरापुर स्थित सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक अनिल दोहरे के आवास पर पहुंचे। असीम को आवास पर देखकर अनिल चकित रह गए। कन्नौज के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि जीत के बाद कोई विधायक विपक्षी प्रत्याशी के घर गया हो। अनिल दोहरे ने भी असीम अरुण को जीत की शुभकामनाएं दीं और गले लगा लिया। असीम अरुण ने उनके परिवार के सदस्यों से भी भेंट की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे। आवास पर मौजूद अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने भी असीम को जीत की बधाई दी। असीम के इस राजनीतिक शिष्टाचार की सभी ने सराहना की है। सोशल मीडिया पर इस शिष्टाचार भेंट को काफी शेयर कर सराहा गया और इसे राजनीति में एक अनूठा प्रयोग बताया गया। वही नव निर्वाचित विधायक ने कहा कि कन्नौज के समग्र विकास के लिए यह जरूरी कदम था, राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता जय पराजय के साथ समाप्त अब मिलकर विकास की बारी। अनिल जी को 15 वर्ष का दीर्घ अनुभव है मुझे उस से लाभ उठाना चाहिए इसलिए मैं उन्हें साथ लेकर ही चलूंगा।