फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अग्रिम त्यौहार होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने पीस कमेटी की बैठक कर शांति बनाये रखने पर अपील की।
इस अवसर पर पीस कमेटी की बैठक में मौजूद संभ्रान्त नागरिकों से अपील करते हुए थाना प्रभारियों ने कहा कि चुनाव परिणाम आ चुके हैं,वहीं होली का त्यौहार भी नजदीक है। इस बीच कई हुडदंगी लोग जिले एंव आपके क्षेत्र में अशांति फैला सकते हैं। हमारी सभी संभ्रान्त नागरिकों से अपील है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की सहायता करें जिससे पुलिस होली के त्यौहार को सकुशल शांति व्यवस्था सम्पन्न करा सके।
Check Also
मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …