भुवनेश्वर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में हाल ही में संपन्न हुए चुनावों के नतीजे रविवार 13 मार्च को घोषित हुए। सत्ताधारी बीजू जनता दल ने राज्य की सभी 30 जिलों में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को शिकस्त दी है। नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी बीजू जनता दल ने कुल 851 सीटों में से 766 सीटों पर जीत हासिल की और रिकॉर्ड 52.73 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया।
ओडिशा के सभी 30 जिला परिषदों में बीजू जनता दल के अध्यक्ष चुने गए, इनमें 20 महिला जिला अध्यक्ष हैं। उनमें से ज्यादातर उच्च शिक्षित और युवा हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मतदाताओं को बीजद में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया और इसे एक महत्वपूर्ण जीत करार दिया।
इस बड़ी जीत के बाद, पुरी के बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, ”ओडिशा और शायद देश के इतिहास में पहली बार राज्य के सभी जिलों में किसी एक पार्टी के जिला परिषद अध्यक्ष बने हैं। यह बीजद की अभूतपूर्व जीत है और सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व में मतदाताओं के विश्वास का परिणाम है। पुरी सांसद पिनाकी मिश्रा ने आगे लिखा, “अगर कोई नेता महिलाओं को नेतृत्वकर्ता बनाने की ठान ले तो संवैधानिक संशोधन (महिला आरक्षण विधेयक) की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ओडिशा में बीजू जनता दल की 70 फीसदी जिला परिषद अध्यक्ष महिलाएं हैं, और उनकी औसत आयु 41 वर्ष है।”
Check Also
आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …