भाजपा ने घोषित किए 30 एमएलसी प्रत्याशी,एटा के आशीष यादव को भी मिला टिकट

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार को 30 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। पहले चरण के लिए 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। नामांकन की अंतिम तारीख 21 मार्च है। 30 लोगों की लिस्ट में सिर्फ 10 फीसदी यानी 3 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं। एमएलसी प्रत्याशियों को ग्राम प्रधान, सभासद, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य वोट करते हैं।
जिन महिलाओं को टिकट दिया गया है उनमें बहराइच स्थानीय प्रधिकरण से प्रज्ञा त्रिपाठी, झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्रधिकरण से रमा निरंजन और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर नीय प्रधिकरण से वंदना मुदित वर्मा हैं।

किसे कहां से मिला टिकट

क्रम संख्या निर्वाचन क्षेत्र का नाम प्रत्याशी का नाम
1 मुरादाबाद-बिजनौर सत्यपाल सैनी
2 रामपुर-बरेली कुंवर महाराज सिंह
3 बदायूं वागीश पाठक
4 पीलीभीत-शाहजहांपुर सुधीर गुप्ता
5 हरदोई अशोक अग्रवाल
6 खीरी अनूप गुप्ता
7 सीतापुर पवन सिंह चैहान
8 लखनऊ-उन्नाव रामचंद्र प्रधान
9 रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह
10 प्रतापगढ़ हरिप्रताप सिंह
11 बाराबंकी अंगद कुमार सिंह
12 बहराइच प्रज्ञा त्रिपाठी
13 गोंडा अवधेश सिंह मंजू
14 फैजाबाद हरिओम पांडेय
15 गोरखपुर-महाराजगंज सीपी चंद
16 देवरिया रतनपाल सिंह
17 आजमगढ़-मऊ अरुण कुमार यादव
18 बलिया रविशंकर सिंह पप्पू
19 गाजीपुर चंचल सिंह
20 इलाहाबाद केपी श्रीवास्तव
21 बांदा-हमीरपुर जितेंद्र सिंह सेंगर
22 झांसी-जालौन-ललितपुर रमा निरंजन
23 इटावा-फर्रुखाबाद प्रांशु दत्त द्विवेदी
24 आगरा-फिरोजाबाद विजय शिवहरे
25 मथुरा-एटा-मैनपुरी ओमप्रकाश सिंह
26 मथुरा-एटा- मैनपुरी आशीष यादव आशु
27 अलीगढ़ ऋषिपाल सिंह
28 बुलंदशहर नरेंद्र भाटी
29 मेरठ-गाजियाबाद धर्मेंद्र भारद्वाज
30 मुजफ्फरनगर-सहारनपुर वंदना मुदित वर्मा

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *