लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी डिंपल यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है। इस सीट से सांसद रहे अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज स्वीकार भी कर लिया। अब इस सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होगा, जिसे लेकर सपा में मंथन का दौर जारी है।
बता दें कि इससे पहले 21 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने क्षेत्र के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की थी, जिसके बाद ही उन्होंने करहल सीट से अपनी विधायकी बरकरार रखते हुए आजमगढ़ सीट से इस्तीफा देने का फैसला किया था।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …