आप के हरभजन सिंह सहित सभी 5 उम्मीदवार पंजाब से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के सभी पांच उम्मीदवारों को पंजाब से निर्विरोध चुन लिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आप ने 31 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिर्विसटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था। नामांकन वापसी के लिए बृहस्पतिवार आखिरी दिन था। निर्वाचन अधिकारी-सह-सचिव, पंजाब विधानसभा, सुरिंदर पाल ने कहा कि पर्चा दाखिल करने वाले किसी भी उम्मीदवार ने अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस नहीं लिया था इसलिये, निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एक रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई है। पंजाब से किसी और राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार नहीं उतारा था। पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींढसा (शिअद), नरेश गुजराल (शिअद), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) और श्वेत मलिक (भाजपा) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है। हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हैं। जालंधर से आने वाले हरभजन सिंह आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी भी कर चुके हैं।
अशोक मित्तल फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिर्विसटी (एलपीयू) के संस्थापक हैं। यह राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय है और देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से भी एक है। राघव चड्ढा (33) आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी हैं और उन्हें राज्य विधानसभा चुनावों में मिली जीत के लिये रणनीति गढने वालों में से एक माना जाता है। संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और वह भी राज्य के चुनावों में आप की जीत के रणनीतिकारों में से एक रहे। उन्होंने ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी की डिग्री ली है।
संजीव अरोड़ा लुधियाना के एक कारोबारी हैं और कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालन करते हैं। कैंसर से अपने माता-पिता को खोने के बाद उन्होंने इसकी स्थापना की थी। ट्रस्ट ने 160 से ज्यादा कैंसर मरीजों का मुफ्त उपचार कराया है। अरोड़ा लुधियाना स्थित दयानंद मेडिकल कॉलेज के संचालन बोर्ड में भी हैं और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की शीर्ष परिषद के भी सदस्य हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *