फर्रुखाबाद पीयूष हत्याकांड : 8 आरोपी अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पीयूष अवस्थी हत्याकांड के मामले में आजएसओजी टीम व थाना कमालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 रोपियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी श्री मीणा ने बताया कि पीयूष अवस्थी हत्याकांड मामले में आज पुलिस ने 8 अभियुक्त रामबाबू पुत्र स्व राजेन्द्र अवस्थी,अरुण उर्फ नन्हें,विपिन अवस्थी,विनोद उर्फ भूरा,अंकित पुत्र रामबाबू,अनमोल पुत्र रामबाबू,प्रीती उर्फ सुमन पत्नी अरुण उर्फ नन्हें,सीमा पत्नी रामबाबू को कलेक्ट्रेट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर ग्राम रतनपुर रम्हौआ के बाहर बृजेश अवस्थी की बगिया से डबल मर्डर में प्रयुक्त किये गये नाजायज असलहें 1 देशी अधिया,3 देशी तंमचा,4 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। घटना की जानकारी के अनुसार अरुण अवस्थी रामबाबू अवस्थी,विपिन अवस्थी,विनोद अवस्थी व अंकित अवस्थी आदि ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों तथा जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर दिनेश अवस्थी,मीरा देवी,पीयूष अवस्थी व उनके परिवारीजनों पर नाजयाज असलहों से लैस होकर फायरिंग कर दी थी। जिसमें पीयूष अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गई थी। तथा दिनेश अवस्थी व मीरा अवस्थी घायल हो गये थे जिसमें दिनेश अवस्थी कल बीते दिन 9 मई को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

Check Also

कन्नौज। ईशन नदी के किनारे किया गया वृक्षारोपण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने  वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत अधिकाधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *