नवजात शिशु स्टेबलाइजेशन यूनिट 28 दिन के गंभीर बच्चों को दे रहा जीवनदान
एसीएमओ ने एनबीएसयू का भ्रमण कर दिए जरुरी दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) सिक न्यू बार्न केयर यूनिट नवजात के लिए वरदान के समान हैं । इसमें शून्य से लेकर 28 दिन तक के उन बच्चों को रखकर इलाज किया जाता हैं जिनकी स्थिति नाजुक होती है । अगर बच्चा जन्म के समय काफी कमजोर होता है । वजन कम होता है । बच्चे को साँस लेने में तकलीफ होती है तो इसकी मदद ली जाती है |जिले में सिक न्यू बार्न केयर यूनिट डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में दूसरे तल पर स्थित है | इसमें 28 दिन के गंभीर रोग से ग्रसित बच्चे ठीक किये जाते हैं | कार्य की अधिकता होने और बेड कम होने की वजह से जिले के कमालगंज और कायमगंज सीएचसी पर वर्ष 2018 से नवजात शिशु स्टेबलाइजेशन इकाई (एनबीएसयू ) काम कर रही है, जो नवजात बच्चों का इलाज कर रही है | यह बातें परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने एनबीएसयू कमालगंज का निरीक्षण के दौरान कहीं | डॉ सिंह ने कहा कि सीएचसी से गंभीर नवजात बच्चों को जिले में लोहिया अस्पताल में बने सिक न्यू बार्न केयर यूनिट में इलाज के लिए भेज दिया जाता है | बेड की कमी होने की वजह से भर्ती करना मुश्किल हो जाता है|इसके लिए कम गंभीर बच्चों के इलाज के लिए सीएचसी कमालगंज और कायमगंज में बने एनबीएसयू में भर्ती कर इलाज किया जाता है |डॉ सिंह ने कहा – पिछले माह लगभग 13 बच्चे कमालगंज में बने एनबीएसयू में स्वस्थ हुए हैं | डॉ सिंह ने बताया कि जिले में सिक न्यू बार्न केयर यूनिट महिला चिकित्सालय में है ,जिसमें 12 रेडियंट वार्मर और 6 फोटो थेरेपी मशीने होने के साथ साथ आक्सीजन और अन्य उपकरण भी मौजूद हैं जो कि गम्भीर बच्चों के इलाज में काम आते हैं |कमालगंज और कायमगंज सीएचसी पर नवजात शिशु स्टेबलाइजेशन इकाई मौजूद हैं, जिसमें 4 रेडियंट वार्मर और 2 फोटो थेरेपी मशीने होने के साथ साथ आक्सीजन की सुविधा और अन्य उपकरण भी मौजूद हैं|सीएचसी कमालगंज में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विकास पटेल का कहना है यहाँ से गंभीर बच्चों को जिले पर भेजा जाता है जहाँ तक हम लोगों का प्रयास रहता है बच्चे को यहीं पर स्वस्थ किया जाये |इस दौरान डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, डीएमएचसी अतुल गुप्ता, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, एनवीएसयू से स्टाफ नर्स और चिकित्सा अधिकारी डॉ मान सिंह मौजूद रहे |