238 बच्चों को लिया जा चुका है गोद, 180 को मिली क्षय रोग से मुक्ति
निक्षय पोषण योजना के तहत अब तक हो चुका है लगभग 1.80 करोड़ का भुगतान
फर्रुखाबाद | (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद को कुपोषण मुक्त करने के लिए हर दिन प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) ने छह क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लिया और पोषण सामग्री वितरित की। इसमें भुना हुआ चना, गुड़, सोयाबीन, सेब , केला और प्रोटीन पाउडर आदि खाद्य सामग्री का पैकेट बनाकर एक माह का पोषण युक्त आहार बच्चों को दिया गया। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन से टीबी परामर्शदाता डॉ डिम्पल पंचाल ने टीबी अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की। क्षय रोग विभाग के अनुसार जिले में 1876 क्षय रोगी हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुनील मल्होत्रा ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं और बच्चों में टीबी रोग फैल रहा है। इसलिए सरकार ने गोद लेने वाली योजना चलाई है। इस योजना में अधिकारियों-कर्मचारियों स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा क्षय रोग से ग्रसित बच्चे गोद लिए जाते हैं | साथ ही कहा कि गोद लेने का अर्थ यह न निकाला जाये की एक बार पोषण सामग्री दे दी हो गया काम बल्कि आप लोग उस बच्चे की निरंतर देखभाल करेंगे जब तक वह स्वस्थ नहीं हो जाता है |डॉ सुनील मल्होत्रा ने बताया कि जनपद में अब तक लगभग 238 बच्चे गोद लिए जा चुके हैं जिनमें से 180 बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं | साथ ही कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओ से मिलकर क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रयास किया जायेगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक देश को टीबी रोग से मुक्त बनाने के संकल्प को साकार किया जा सके |क्षय रोग विभाग के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जनवरी 2021 से अब तक कुल 1876 टीबी रोगी नोटिफाई किये जा चुके हैं। पिछले वर्ष जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक कुल 2910 टीबी रोगी मिले थे | जिले में वर्ष 2018 से अब तक 6466 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से लगभग 1.80 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है | इस दौरान क्षय रोग विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे |