व्यक्तिगत हित देखने वाले पत्रकारों की कोई मदद नहीं करेगा एसोसिएशन: विनय सिंह
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हिंदी पत्रकारिता दिवस के संदर्भ में स्थानीय विकास भवन सभागार फतेहगढ़ में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अंचल सचिव जिला बि धिक सेवा प्राधिकरण प्रताप सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की सत्य और निष्ठा से अपने क्षेत्र में काम करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करने के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों को भी उजागर करें यही सच्ची पत्रकारिता है स उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों के इस कार्यक्रम में मुझे आकर काफी अच्छा लगा उन्होंने कहा कि वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में कुछ ऐसे लोग भी आहत हुए हैं उनके समाचार प्रकाशित कर उन्हें मरहम लगाने का काम भी कर सकते हैं अतिक्रमण हटाओ अभियान में आप सभी सहयोग करते रहे स
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र ने पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य है इस कार्य में हर पत्रकार सफल नहीं हो पाता है जो पत्रकार कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कार्य में निरंतर लगा रहता है वह ऊंचाइयों तक पहुंचता है उन्होंने कहा कि पूर्व समय में अखबार बहुत कम पर बिकता था लेकिन आज पत्रकारिता का मतलब ही दूसरा हो गया है उन्होंने कहा कि आप को चैथा स्तंभ माना गया है और चैथे स्तंभ की भूमिका को महत्व पूर्णता के साथ निभाए और समाज में फैली हुई कुरीतियों को उजागर करने के साथ-साथ समाज को एक नई दिशा देने का भी कार्य करें स वहीं प्रधानमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यस्तता के कारण जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके लेकिन उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि के रूप में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने कार्यक्रम में शिरकत की और कहा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि कि देश की स्वतंत्रता में पत्रकारों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई है तभी हम सभी आजादी में सांस ले रहे हैं पत्रकारों द्वारा समाज को जगाने के साथ-साथ एक नई दिशा दी गई है आज भी जब व्यक्ति सुबह उठता है तो सबसे पहले अखबार ही देखता है क्योंकि अखबार में उसके आसपास के समाचार छपे होते हैं उन्होंने कहा पत्रकार भाई अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाज में कार्य करते हुए अपनी अहम भूमिका निभाते रहे स कार्यक्रम के अवसर पर जिले की मुख्य विकास अधिकारी एवं अरुण मौली द्वारा कहा गया हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिले के पत्रकारों एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समय अभाव के कारण आप के कार्यक्रम में काफी कम समय दे पाई हू। उन्होंने कहा कि आप सभी चैथे स्तंभ के रूप में माने जाते हैं और अपने कर्तव्य तथा निष्ठा के साथ अपने जोखिम भरे कार्य को अंजाम देते हुए समाज को एक नई दिशा दें तथा सरकार के पक्ष और विपक्ष में सदैव अपनी निष्ठा के साथ कार्य करते रहे उन्होंने कहा कि जो पत्रकार केवल पत्रकारिता पर निर्भर है वह अपने परिवार के पालन पोषण के लिए अपना कोई धंधा या व्यापार भी करें जिससे कि उनके परिवार का पालन पोषण भली प्रकार हो सके और पत्रकारिता जैसे पैसे में दलाली कार्य से सावधान रहें और इमानदारी से पत्रकारिता पैसे को अंजाम दे स इसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा की वर्तमान में वैश्वीकरण के कारण पत्रकारों के लिए अपना कार्य करना भी एक चुनौती साबित हो रहा है वही सोशल मीडिया जानकारी तो देती है लेकिन सत्यापन नहीं इसलिए प्रिंट मीडिया का जमाना सदैव जारी रहेगा उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस गोष्टी को सफल बनाने के लिए मुख्यालय एवं दूर-दराज से आए सभी वरिष्ठ तथा कनिष्ठ पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य है और इस को सफल बनाने के लिए पत्रकार को ईमानदार एवं निष्ठावान बनना होगा तभी वह अपनी चुनौतियों में खरा उतर पाएगा उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सदैव शोषित पीड़ित पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है लेकिन जो पत्रकार पैसे के नाम पर अपना व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं ऐसे पत्रकारों के लिए एसोसिएशन कोई सहयोग नहीं करेगी उन्होंने आगे कहा कि ब्लॉक एवं तहसील एसोसिएशन अपने पदाधिकारियों का जन्मदिन ध्यान रखते हुए उनका जन्मदिन कार्यक्रम भी मनाए और उनके दुख और सुख में साथ खड़े रहे इसी से संगठन की एकजुटता नजर आती है हमेशा सभी पत्रकार बंधु एकजुट और एक बैनर के तले एकत्रित हो और अपने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तभी एसोसिएशन ऊंचाइयों तक पहुंचेगी वहीं उन्होंने कहा प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पत्रकारों के प्रताड़ना में एसोसिएशन हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी लेकिन पत्रकार अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करते रहे स इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार रविंद्र भदौरिया,जावेद आशी,आशुतोष मिश्रा, राजेश निराला,विनोद श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश दीक्षित, सर्वेंद्र कुमार अवस्थी, मोहन लाल गौड़ एवं पूर्व सहायक सूचना निदेशक फर्रुखाबाद पूर्ण चंद्र मिश्रा ने भी पत्रकारों के बीच अपने विचार रखे स वहीं अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष आमोद तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया स कार्यक्रम तो आयोजित कराने में अनिल प्रजापति,ताहिर खान बज्जू, इंतखाब अख्तर रिंकू यादव, अरविंद शर्मा,अरविंद यादव,मोहम्मद राशिद, सुरेश गुप्ता ,मोहनलाल गौड़, रविन्द्र भदौरिया का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में विकासखंड कमालगंज, राजेपुर, शमशाबाद, कायमगंज, नवाबगंज,अमृतपुर, बढ़पुर,के सैकड़ों वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।