जल्द बनवा लें आयुष्मान कार्ड : सीएमओ

फर्रूखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में मंगलवार को शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, डूडा, नगर पालिका, एनयूएलएम समेत कई विभागों व पीएसआई समेत अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान से सीएमओ डॉ दलवीर सिंह ने जिले के शहरवासियों से अपील की है कि ज्यादा उदासीनता ठीक नहीं है। पात्र लोग तत्काल अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं। 

सीएमओ ने सभी विभागों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपना योगदान दे l जिससे आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके l

इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के डीपीसी डॉ अमित मिश्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं लेकिन शहरी क्षेत्र के लोग गोल्डन कार्ड बनवाने में रूचि नहीं ले रहे हैं l

मेरी सभी विभागों और जनसमुदाय से अपील है कि सभी अपने क्षेत्र में लगने वाले शिविर, जनसेवा केंद्र और पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर  जाकर गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें l साथ ही कहा कि इस कार्ड के माध्यम से प्रत्येक परिवार का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज हो जाता है l

अमित ने बताया कि फर्रूखाबाद शहरी क्षेत्र में 127731 लोगों के गोल्डन कार्ड बनने हैं लेकिन लोगों की उदासीनता के चलते अभी तक लगभग 25000 लोगों ने ही गोल्डन कार्ड बनवाए हैं l

इस दौरान शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में वार्ड के हिसाब से शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है l साथ ही कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग लगने वाले शिविर में अपना योगदान जरूर दें l

पीएसआई संस्था से प्रोग्राम मैनेजर अमित बाजपेई ने कहा कि मलिन बस्तियों में परिवार नियोजन की अधिक आवश्यकता है इस ओर भी ध्यान देना होगा l जब परिवार सीमित होगा तभी हम सही मायने में उन्नति कर सकते हैं l

अमित ने बताया कि शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्त्ता और एएनएम अपने क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक समय से इंडेंट करके नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामान प्राप्त   कर समुदाय में लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराती रहें  जिससे समुदाय में निरंतरता बनी रहे l

इस दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, सिविल अस्पताल लिंजीगंज से डॉ आरिफ़, डीपीएम कंचन बाला, डॉ शोभा सक्सेना, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *