कन्नौज : सोशल मीडिया पर मिले सन्देश पुष्टि के बिना फारवर्ड न करे

जिला शांति समिति की बैठक में बोले डीएम 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद कन्नौज शांतिप्रिय जनपद है। यहां पर भाईचारे की मिशाल कायम है। कुछ अराजकतत्वों द्वारा माहौल खराब करने का कार्य किया जाता है। इसलिए जनपद में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु अफवाहों पर ध्यान कतई न दिया। यह बात जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कन्नौज सदर तहसील सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था की आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि खास तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फार्म पर अराजकतत्वों द्वारा अफवाहे फैलाई जाती है जिससे माहौल खराब करने का कार्य किया जाता है।

श्री मिश्र ने कहा कि खुराफात करने वालो की संख्या बहुत कम होती है और वह माहौल खराब करने का प्रयास करते है। इसलिए जो हमारी तहजीब है, जो परम्परा है, उसी पर कायम रहे। किसी दूसरे के बहकावे में न आये। सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाले मैसेज की पुष्टि किये बिना इधर-उधर फारवर्ड न करे और न ही आपत्तिजनक  टिप्पणी करे। इससे समाज का माहौल खराब होता है। उन्होंने सचेत किया कि शोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व पीस कमेटी के सदस्य, प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *