बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गंगा दशहरा के पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये। गंगा दशहरा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने महादेवी गंगा घाट का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई एंव सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्नानार्थियों को चिन्हित स्थलों पर स्नान की होगी अनुमति। अप्रिय घटना से पहले ही जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद।
आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से गंगा दशहरा के दृष्टिगत महादेवी गंगा घाट का निरीक्षण करते हुये उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये। उन्होंनें कहा कि पर्व को सौहार्द एंव शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाये। कोई भी नई प्रथा का संचालन न किया जाये। उन्होनें उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा तट पर समुचित साफ-सफाई के साथ ही चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि चिन्हित स्थलों पर ही पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे मार्ग अवरूद्व की स्थिति न उत्पन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि डूबने से बचाव हेतु बैरिकेडिंग, गोताखोर, मोटर बोट संबंधित आवश्यक व्यवस्थायें आज ही सुनिश्चित करायें। उन्होनें निर्देश देते हुये कहा कि स्नान स्थल पर पेयजल व्यवस्था, विद्युत, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थायें पूर्व की भांति कर ली जाये तथा गंगा के जल को प्रदूषण से मुक्त रखा जाये। इसके लिये संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें। उन्होनें कहा कि सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा के दोनों किनारों पर एक-एक मोटर बोट एंव एक-एक नाव पर पीएसी निरंतर तैनात रहे।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।