बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज महादेवी घाट कन्नौज पर गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने माँ गंगा के तट पर पाँच सौ दीप जलाकर माँ गंगा की गोद मे अर्पित करने के पश्चात दूर दराज से आये हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह ने आये हुए श्रद्धालुओ को धन्यवाद देते हुए कहा माँ गंगा हम सनातनियो के लिये केवल नदी ही नही है अपितु ये हमारे जीवन को उद्धार करने वाली माँ है जो हमारी गलतियों को केवल स्नान करने पर क्षमा कर देती है। इसलिये हम सबका ये कर्तव्य बनता है कि अपनी माँ के तट को स्वच्छ बनाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा हमलोगो का जीवन बहुत सौभाग्यशाली है जो हमारा जन्म ऐसे कन्नौज की धरती पर हुआ है जहाँ पर महाराजा हर्षवर्धन जैसे दानी राजा हुए है जो अपनी सारी संपत्ति को दीन दुखियों के बीच दान कर देते थे। इस लिये हम सब पर इस कन्नौज धरती का भी कर्ज है जिसे हम सबको उतारना है। इस मौके पर राकेश तिवारी एडवोकेट, अनुराग मिश्रा, दरोगा कटियार, सोनू, अजीत यादव, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव प्रवीण दुबे, शशिकांत कटियार प्रधान, सचिन कटियार, धर्मवीर पाल, कल्लू शर्मा, हरिओम तिवारी, बलवीर प्रधान, सुरेन्द्र, शोभित दुबे आदि लोग मौजूद रहे