कन्नौज: होमगार्ड्स और कारागार मंत्री ने गंगा दशहरा पर की गंगा आरती, रोपे पीपल और बरगद के पौधे

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) कल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्डस एवं कारागार धर्मवीर प्रजापति ने गंगा दशहरा के अवसर पर मेंहदीघाट के तट पर स्थित मंदिर प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पीपल, बरगद का वृक्षारोपण किया एवं गंगा तट पर गंगा आरती करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संबंध में सभी को महती भूमिका का निर्वहन करने का निर्देश दिया। 

 मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रकृति  हमारे जीवन के संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति का उदाहरण देते हुए सभी को संदेश दिया कि जिस प्रकार प्रकृति ने हमें कोरोना काल में ऑक्सीजन व अन्य वस्तुओं जिसका सृजन प्रकृति से होता है बिना किसी स्वार्थ के दिया उसी प्रकार हमें भी प्रकृति को संरक्षित, सुसज्जित एवं इसको स्वच्छ रखने हेतु अपना योगदान पग पग पर देना चाहिए।

 मंत्री के आगमन पर उनके द्वारा होमगार्डस से की गई अपील के सम्मान में सभी होमगार्डस ने अपना सहयोग व श्रमदान कर गंगा के तट को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया।

 इस अवसर पर डिविज़नल कमांडेंट होमगार्डस कानपुर डिविज़न कानपुर संजय सिंह, जिला कमांडेंट होमगार्ड चंदन सिंह, क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह, उप जेल अधीक्षक रवि कुमार, कनिष्ठ सहायक पंकज कटियार व अन्य होमगार्डस, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

Check Also

विण्टर वेकेशन : 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल : दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) दिल्ली सरकार ने 2025 की शुरुआत में सर्दियों की छुट्टियों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *