फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चौक से रेलवे स्टेशन के चिन्हीकरण के बाद नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा द्वारा दिये गये समय के बाद आज आखिरकार नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने ईओ पालिका रविन्द्र कुमार के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत मैन चौक पर बनी राजेश गारमेंट की दुकान को बुल्डोजर द्वारा ध्वस्त करा दिया। यह बिल्डिंग करीबन 2 मंजिला की थी राजेश गारमेंट के मालिकान ने दुकान से अपना सारा माल निकाल लिया था। पुलिस ने चौक के चारो ओर किलेबंदी बनाई रखी जिससे आवगमन नहीं हो सका। और प्रशासन आसानी से अतिक्रमण को ध्वस्त कर मलवा खड़े ट्रेक्टरों में भरवाने लगा।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …