मेरापुर संवाददाता
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शनिवार को लगने वाले थाना दिवस के अवसर पर जनता को समस्याओं से निजात दिलाने हेतु थाना मेरापुर पहुंचे एसडीएम ने समस्यायें सुन मौके पर ही न्याय दिलाया एंव सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपको बतादें कि थाना मेरापुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी कायमगंज गौरव शुक्ला ने जनसमस्याओं को सुनकर आई राजस्व सम्बन्धी 7 शिकायतों में दो को मौके पर ही न्याय दिलाया। बाकी 5 शिकायकर्ताओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कायमगंज शोहराब आलम,थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा,लेखपाल आशीष कुमार,कृष्णकांत सहित करीबन 1 दर्जन राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।