अग्निपथ योजना के विरोध में आप का ज्ञापन,पीएम से की वापस लेने की अपील

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपा। जिसमंें अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई।
बताते चले कि मोदी सरकार द्वारा भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना से देश की जनता में आक्रोश है। मात्र 4 वर्ष के लिए सैनिकों की भर्ती वास्तव में सैन्य भर्ती ना होकर एक सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर होकर रह जाएगी,क्योंकि 4 साल तक सेना में रहने के बाद युवा या तो किसी प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा या फिर वह बेरोजगारी की मार से आत्महत्या करने को मजबूर होगा। सेना भर्ती की तैयारी के लिए बहुत से युवा 4 साल तैयारी करने में लगा देते हैं। ऐसे में लगता है जैसे सरकार ने यह कदम जानबूझकर देश के युवाओं के भविष्य को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में देने के लिए उठाया है। सरकार जानबूझकर इन निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है। इस वजह से सभी देश के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है। हमारी सेना भारत की शान हैं जो भारत के हर व्यक्ति के लिए गर्व है। ऐसे में सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की सेना के साथ खिलवाड़ करना पूरी तरह देश के खिलाफ काम करना है। सरकार का यह तर्क है भारतीय सेना और सैनिक दोनों के साथ विश्वासघात करना है। देश के सभी नौजवानों और देशभक्तों का मजाक बना रही है। भारतीय सेना अपने जांबाज सिपाहियों के लिए देश की सेवा और मातृभूमि की सुरक्षा करने में सशक्त माध्यम है। इसलिए देश भक्ति और मातृभूमि की रक्षा के लिए सैनिक हर साल अपनी जान निछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन आपके फैसले ने सैनिकों की इस भावनाओं के जज्बे को सिर्फ 4 वर्षों की कांटेक्ट आधारित नौकरी बनाकर रख दिया है। क्या यह घोर अपमानजनक कदम है इस पर विचार किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग की है कि अग्निपथ योजना जैसे अपमानजनक कदम के कारण देश के युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने का प्रयास करें। भारत की सेना तथा प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि हमारी सेना को खत्म करने का प्रयास ना करें। इस दौरान पूर्व जिला महासचिव राज गौरव पांडे,पूर्व जिला सचिव जितेंद्र दीक्षित, विधानसभा पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा,पूर्व कोषाध्यक्ष गौतम कश्य, पूर्व नगर अध्यक्ष रामकिशन कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *