लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तरह 12वीं में भी टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों के नाम ज्यादा हैं। छात्र और छात्राओं के पास प्रतिशत की बात करें तो छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है।
देखिए टॉपर्स लिस्ट में शामिल लड़कियों के नाम-
1- दिव्यांशी- 95.40 प्रतिशत
2- अंशिका यादव- 95 प्रतिशत
3- जीया मिश्रा- 94 प्रतिशत
4- आंचल यादव- 94 प्रतिशत
5- स्वाति गोस्वामी- 93.80 प्रतिशत
6- श्रेया सोनी- 93.80 प्रतिशत
7- मुस्कान तिवारी- 93.40 प्रतिशत
8- प्रिया- 93.40 प्रतिशत
9- रीशू- 93.40 प्रतिशत
10- मुस्कान शुक्ला- 93.40 प्रतिशत
11- श्रुति गुप्ता- 93.20 प्रतिशत
12- आस्था श्रीवास्तव- 92.40 प्रतिशत
13- स्नेहा भारद्वाज- 92.40 प्रतिशत
14- आस्था सिंह- 92.40 प्रतिशत
15- आंचल यादव- 92.20 प्रतिशत
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …