भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला : अखिलेश यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हर लड़ाई के समय अपने लक्ष्य को पूरा किया है लेकिन भाजपा ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों को फौज की पूरी सेवा से वंचित कर दिया है।
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सत्य नहीं बोलती और जनता उसके झूठ को समझ गयी है। उन्होंने कहा, “भाजपा का झूठ ही इसे सत्ता से बाहर करेगा। सपा मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यादव ने कहा, “भारत की सेना सबसे बहादुर और मजबूत है। सेना ने हर लड़ाई के समय अपने लक्ष्य को पूरा किया है, लेकिन भाजपा सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों को फौज की पूरी सेवा से वंचित कर दिया।” उन्होंने कहा, “हम सभी लोग अग्निवीर योजना के खिलाफ है, सेना में अग्निवीर योजना खत्म होनी चाहिए।” सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, “भाजपा सरकार में बेईमानी, भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। इस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है। भाजपा भूमाफिया पार्टी है। विभिन्न जिलों में सरकारी जमीनों पर भाजपा के लोग कब्जा कर रहे है।” उन्होंने दावा किया, “भाजपा के लोग गरीबों की जमीनों को छीन रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। उप्र अपराधियों की गिरफ्त में है।” अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बढ़ावा देकर ही एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा, “निवेश सम्मेलनों से कुछ नहीं होने वाला, जो सरकार के दबाव में उद्योगपतियों से वादा तो करवा लेती हैं लेकिन जमीन पर कहीं भी निवेश दिखाई नहीं देता। जो कुछ गिने-चुने निवेशक आते भी हैं तो भाजपाई एजेंट और अधिकारी उनसे कमीशन मांगते हैं, जिससे वे निराश होकर लौट जाते हैं।” यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश के विकास का पहिया वैसे भी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा है, ऊपर से कमीशनखोरी का ये खेल। ऐसे तो हो चुका उत्तर प्रदेश का विकास?

Check Also

शिक्षक या चप्पल निरीक्षक? CET ड्यूटी का अपमानजनक आदेश

 डॉ सत्यवान सौरभ नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। हरियाणा सरकार द्वारा CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *