बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज तहसील सदर परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एव पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा 31 जुलाई तक अवश्य करा लें एवं उसका लाभ उठाएं।
कृषि उपनिदेशक जी0सी0 कटियार ने बताया कि प्रचार प्रसार वाहन जनपद के गांव-गांव में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को जागरूक करेगा।
इस अवसर उप जिलाधिकारी सदर, जिला कृषि अधिकारी साहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।