फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इन दिनों प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है जिसमें फर्रुखाबाद भी अछुता नहीं है जिसमें पुलिस अधीक्षक अशोेक कुमार मीणा ने देर रात करीबन 2 बजे मुख्य आरक्षी एंव आरक्षियों में बड़ा फेरबदल किया है।
आपको बतादे कि पुलिस अधीक्षक अशोेक कुमार मीणा ने कुल 588 मुख्य आरक्षी एंव आरक्षियों को नई तैनाती दी है जिसमें 89 मुख्य अरक्षी है जबकि 499 आरक्षी है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा तैनाती दी गई है।
