राजेपुर संवाददाता (आलोेक गुप्ता)
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौवंश की सुरक्षा हेतु कई परियोजनायें चला रहे हैं जिसके बाद भी सीएम योगी की गौवंश की सुरक्षा हेतु चल रही परियोजनायें ढ़ाक के तीन पात नजर आ रही है।
इसका उदाहरण आज राजेपुर में उस वक्त देखने को मिला। जब राजेपुर ब्लाक से चंद कदम की दूरी पर एक मृत गौवंश को कुत्ते नोचते हुए दिखाई दिये। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गौवंश को मृत होने के बावजूद सहीं ढंग से अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका। यह कहीं न कहीं जिम्मेदारों की भारी चूक है जबकि उन्हें पता है कि सीएम योगी गौवंश की सुरक्षा हेतु काफी गंभीर है फिर भी इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई यह जांच का विषय है। गौंवश मृत पड़ी रही। जब कोई जिम्मेदार उठाने नहीं आया तो उसे कुत्तों ने अपना निवाला बनाते हुए नोचने लगे।