फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) काशीराम काॅलोनी वासियों की बिजली अदायगी न होने के चलते यूपीपीसीएल द्वारा बिजली काट दी गई। जिसके बाद आज काॅलोनीवासी सड़क पर उतर आये। जिसकी सूचना पर मौके पर नगर मजिस्ट्रेट पहुंची और मामले को शांत करवाते हुए एक-एक जनसमस्या सुनी।
आपको बतादंे कि काशीराम काॅलोनी में बीते दिनों बिजली विभाग ने रह रहे 1100 परिवारों को बिल अदायेगी न होने के चलते बिजली काट दी थी। जिससे वहां के वांशिदों ने आरोप लगाया था कि बिजली विभाग द्वारा भारी भरकम बिल थमा दिया था जबकि इतनी आपूर्ति मिली नहीं है जिसके बाद गर्मी के समय में परेशान काॅलोनीवासियों ने आज सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताया। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को लगी तो मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गये। जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा भी वहां पहुंच गई। जिसके उपरांत नगर मजिस्ट्रेट ने समस्याओं को सुन वांशिदों को शांत करवाकर बिजली बहाल करवाने का अश्वासन दिया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …