फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने ईओ पालिका रविन्द्र कुमार की टीम के साथ रेलवे रोड स्थित चौक बाजार पहुंची, जहां उन्होने टाइम सेंटर की जगह पर बुलडोजर द्वारा सतह पर खुदाई करवाई। जिसके बाद वह आगे बढीं। इसी के साथ उन्होने कई जगहों पर मोइना किया और कई जगहों से अतिक्रमण भी हटवाया। जिसके बाद अपनी टीम के साथ नितगंजा पहुंची। जहां उन्होने नितगंजा में एक गली में पहुंची। जहां अवैध निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होने निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए गली में सभी की नाली के ऊपर बनी पटियों को हटाने के आदेश कर दिए।
Check Also
जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …