फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी ने जनपद में बाढ़ से ग्रसित रहने वाले 77 ग्रामों में समुचित व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी के साथ समस्त उप जिलाधिकारियों को सभी 77 गांव में भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिले के बाढ़ प्रभावित 77 ग्रामों में प्रभावित घरों, परिवारों व मकानों की पूर्व में ही सूची तैयार कर ली जाए। पशु चिकित्साधिकारी को बाढ़ प्रभावित ग्रामों में 10 दिन के अंदर सभी पशुओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को डीएम ने बाढ़ के दृष्टिगत प्रभावित परिवारों हेतु मेडिसन किट तैयार करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को बाढ़ से संबंधित उपकरण चेक कर लेने के बाद जरूरत पड़ने पर तत्काल डिमांड कर लेने के भी निर्देश दिए। बाढ़ के समय ऐसे ठेकेदारों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए जो पका खाना समय से उपलब्ध करवा सके। शासन के निर्देशानुसार बाढ़ के दौरान पशु/जन-धन हानि होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मुआवजा दिए जाए। अपर जिलाधिकारी को बाढ़ के दृष्टिगत संबंधित विभागों से आख्या मांगने के निर्देश दिए।
Check Also
विण्टर वेकेशन : 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) दिल्ली सरकार ने 2025 की शुरुआत में सर्दियों की छुट्टियों का …