बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान अगर दुर्घटना होती है तो पुलिस को फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस मदद करेगी। यह क्यूआर कोड रात के अंधेरे में भी काम करेगा।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गुजरते समय दुर्घटना होने पर नेटवर्क समस्या के चलते पुलिस से मदद लेना मुश्किल हो जाता है।अब एक्सप्रेसवे पर 112 डायल पुलिस के क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन करते ही तत्काल खुद लोकेशन प्राप्त कर पुलिस टीम मदद करने पहुंचेगी। ये क्यूआर कोड एक्सप्रेसवे पर दोनों ओर प्रति किलोमीटर के दायरे में लगाए जाएंगे।
यूपी डायल 112 पुलिस ने 20 स्थानों पर क्यूआर कोड लगाने के स्थान चिह्नित किए हैं। यूपी 112 के जिला प्रभारी राजीव पांडेय ने बताया कि अगस्त माह के अंत तक एक्सप्रेसवे पर क्यूआर कोड सेवा शुरू हो जाएगी।