बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी कन्नौज के चालक दो दिन से लापता हैं। उनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। परेशान पिता ने जानकारी न मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी है।
कोतवाली छिबरामऊ के गांव भगवंतपुर निवासी जयदत्त सिंह ने बताया कि 34 वर्षीय बेटा पंकज किशोर वर्तमान समय में मुख्य विकास अधिकारी कन्नौज के यहां चालक के रूप में कार्यरत हैं। 13 जुलाई की दोपहर दो बजे घर से कन्नौज ड्यूटी के लिए जाने की बात कहकर निकले थे। उन्होंने काई कलर की शर्ट और भूरे रंग का पेंट पहन रखा था। छिबरामऊ पहुंचकर बेटे ने बाइक नेहरू महाविद्यालय के पास रहने वाली बेटी पूनम कश्यप के घर पर छोड़ दी। वहां से ड्यूटी पर जाने की बात कह कर चले गए। कन्नौज कार्यालय से दूसरे बेटे पवन के पास मोबाइल फोन पर काल आई कि पंकज किशोर कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। इसके बाद उन लोगों ने मोबाइल फोन मिलाया। मोबाइल फोन बंद होने की वजह से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद से आज तक मोबाइल नहीं खुला। रिश्तेदारों से जानकारी की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। 14 जुलाई को वह लोग बेटी पूनम के घर पहुंचे और बाइक की डिग्गी खोली। इसमें मोबाइल स्विच आफ पड़ा मिला। आन किया तो मोबाइल सही स्थिति में है। उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करा बेटे की तलाश कराए जाने की फरियाद की।