योगी सरकार ने की 50 लाख की आर्थिक मदद, शहीद के नाम बनेगी एक सड़क
परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की घोषणा
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले की कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला विधि निवासी व हाल निवासी नगला दत्तु 53 वर्षीय विनोद कुमार पाल पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसके साथ ही सरकार की तरफ से उनके परिवार को 50 लाख का चेक भी उपलब्ध कराया गया है। अंतिम संस्कार के बाद भारत माता की जय के नारे लगते रहे।
जिले की कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला विधि निवासी व हाल निवासी नगला दत्तु 53 वर्षीय विनोद कुमार पाल दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। बीते रविवार को दोपहर उनके ऊपर अचानक आतंकी हमला हो गया जिससे वह शहीद हो गये थे। सोमवार देर शाम सेना की टुकड़ी पार्थिव शरीर को लेकर उनके गांव नगला विधि लेकर आयी। उनका शव घर आते ही पत्नी सुमन व इकलौते पुत्र योगेंद्र आदि में चीत्कार मच गयी। हर किसी की आँखे नम थी।
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, सीआरपीएफ डीआईजी एसपी सिंह, डीएम संजय कुमार सिंह, कमांडेंट अजय कुमार शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट राजवीर सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मिथलेश अग्रवाल, विधायक डॉ. सुरभि गंगवार, एसडीएम कायमगंज संजय सिंह, सीओ सोहराब आलम, चेयरमैन सुनील चक, सपा सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बेंचेलाल यादव, अमित यादव, रामपाल यादव आदि पंहुचे। मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि जिले के जंाबाज जवान विनोद कुमार पाल का शहीद होना अपूर्ण क्षति है। उनके परिवार को 50 लाख रूपये की चेक दी गयी है। वहीं उन्होंने बताया कि शहीद के नाम पर एक सड़क भी बनायी जायेगी। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की घोषणा की। मंत्री व जिलाधिकारी सहित अन्य सभी ने भी शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीद को सैन्य सम्मान के साथ दोपहर 11 बजे अंतिम विदाई दी गयी। शहीद के पुत्र योगेंद्र ने वीर पिता को मुखाग्नि दी।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …