फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर में एक लंबे अरसे से कार्यरत सामाजिक संगठन फर्रुखाबाद विकास मंच ने एक बार फिर संगठन विस्तार शुरू किया है जिसमें संगठन के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने आज फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष की कमान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष उर्फ भईयन मिश्रा को सौंपी।
आपको बतादें कि संगठन विस्तार को लेकर आज शहर के लोहाई रोड स्थित बाबूजी वाली गली स्थित फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यालय पर एक मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों से आए युवाओं, व्यापारियों व समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया एवं अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने संगठन विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष पद पर आशीष उर्फ भैया मिश्रा की नियुक्ति कर दी। इस अवसर पर मोहन अग्रवाल ने बताया कि संगठन पूर्व की तरह ही जनता की सेवा, गरीब दीन दुखियों की मदद को सर्वाेपरि रखेगा। जैसे पूर्व समय में जनता के हर सुख दुख मैं फर्रुखाबाद विकास मंच सहयोगी बना था,ठीक उसी तरह आने वाले समय में भी वैसे ही कार्यरत रहेगा। इसी तरह मोहन अग्रवाल ने यह भी बताया कि फर्रुखाबाद विकास मंच का काम कभी बंद ही नहीं हुआ। उसकी सेवा अनवरत जारी है और इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि गर्मी के समय में शहर क्षेत्र में 47 जगहों पर फर्रुखाबाद विकास मंच के नाम से ड्रम रखे हुए हैं जिनसे आम जनता को शीतल पेय जल प्राप्त हो रहा है। इसी तरह फर्रुखाबाद विकास मंच विभिन्न माध्यमों से लोगों की मदद कर रहा है।
इस अवसर पर राहुल जैन,रवि श्रीवास्तव,आकाश गुप्ता,गुड्डन अग्निहोत्री,शिवम मिश्रा,प्रदीप गुप्ता,अमन जैन,भूरा चैहान, रजत यादव,अवनीश गुप्ता,पंकज गुप्ता,अभय सिंह,मंथन ठाकुर, विक्रांत गुप्ता,नीरज वाल्मीकि आदि महानुभाव उपस्थित रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …