कन्नौज : सपा ने अगस्त क्रांति के दिन से शुरू किया घर घर तिरंगा अभियान

नवाब सिंह स्वाधीनता सेनानी ने स्व. घासीराम के परिजनों का किया सम्मान

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर  तिरंगा फहराने के अभियान के क्रम में  पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाव सिंह यादव एवं पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे  ने क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम जलालाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.घासीराम बाथम के परिवारीजनों से भेंट कर उनके आवास पर तिरंगा फहराया  एवं सम्मानित कर समाजबादी सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।

पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि 8 अगस्त 1942 की रात में ही गांधी जी ने ‘अग्रेजों भारत छोड़ों‘ की ललकार के साथ ‘करो या मरो‘ का मंत्र दिया था, 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के दमनचक्र के मुकाबले तब समाजवादियों ने आंदोलन की कमान सम्हाली और जयप्रकाश नारायण, डॉ0 राममनोहर लोहिया, अरूणा आसफ अली एवं ऊषा मेहता आदि ने जनता को जागरूक करने तथा आंदोलन को गति देने का काम किया और अगस्त क्रांति के चलते देश को आजादी मिली। पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने कहा समाजबादी पार्टी अगस्त क्रांति की याद को अविस्मरणीय बनाने के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत कर रही हैं। सदस्यता कार्यक्रम आयोजक पूर्व प्रधान कमलकांत कटियार मानू गुप्ता ने समाजबादी पार्टी पर आस्था जताने बाले पुरुषों एवं महिलाओं को सदस्य बनाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवारीलाल बाथम,अनिल दुवे, नरेश चन्द्र सैनी,सुनील श्रीवास्तव,रितेश पाल,जगदीश कुशवाह,नीरज यादव,बबलू सक्सेना,रजनीकांत पाल,भोला कटियार,शुभम् दुवे,नियाज अहमद ,अभिषेक श्रीवास्तव,रफी अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *