फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सी .पी . इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में दिनांक 13 अगस्त 2022 से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसका आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूपेश गुप्ता (जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) एवं सुमन बहन (ईश्वरीय ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय) के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया । सी .पी . विद्यालय समूह की प्रबंध संचालिका ज्योत्सना अग्रवाल एवं उपनिदेशिका अंजू राजे ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया । एम. डी. ज्योत्स्ना अग्रवाल को भी अंजू राजे ने बुके देकर सम्मानित किया। ईशांत मिश्रा ने जान से प्यारा हिंदुस्तान हमारा नामक गीत की शानदार प्रस्तुति दी । कक्षा 6 से 8 तक के 75 बच्चों ने सन 1957 से 1947 तक की आजादी की लड़ाई को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियों की बौछार करने पर मजबूर कर दिया । कक्षा 1 से 5 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के आवासीय छात्रों ने इंडिया वाले नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया । तान्या त्रिवेदी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने सन्देश में बताया कि विद्यालय में अभी तक परीक्षाएं चलती रही फिर भी बच्चों ने थोड़े ही समय में इतनी अच्छी तैयारी कर शानदार प्रदर्शन किया है । इसके अलावा उन्होंने बच्चों को कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए ईमानदारी के साथ अधिक से अधिक मेहनत करने का संदेश दिया । प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके आदर्शों का पालन करें । मुख्य अतिथि रूपेश गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के उद्देश्य को समझाते हुए बताया कि पूर्वजों ने देश को स्वतंत्र कराने में अथक प्रयास किए और बलिदान दिया । परंतु इस को अमृत्व प्रदान करना अब हम सबकी जिम्मेदारी है । सुमन बहन ने बताया कि हम सबको अपने धर्मों , जातियों , परिवारों, क्षेत्रों में अपने तरीके से जीवन यापन करने की आजादी है लेकिन बात जब राष्ट्रधर्म की आ जाए तो सभी को एक जुट होकर भारत माता पर सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना अवश्य होनी चाहिए । उपनिदेशिका अंजू राजे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षको और बच्चों ने कम समय में तैयारी करके शानदार प्रदर्शन किया जिसके वह बधाई और प्रशंसा के पात्र है । तथा देश आज़ादी में शहीदों की कुर्बानी पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने शब्दों में कहा कि छात्रों को इतिहास का अध्ययन करना चाहिए जिससे वह हमारे देशभक्तों के बलिदान के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर सकें और उनके बलिदान के महत्व को समझ सके। कार्यक्रम उस ऊँचाई को छूने में सफल रहा जहां के लिए वांछित था । कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन ओंकार पांडे ने किया । इस अवसर पर समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा ।