नई दिल्ली। ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)पेट्रोल के बाद अब टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। पिछले एक महीने में 30 से 40 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिलने वाला टमाटर अब 100 रुपये के पार पहुंच गया है। वहींएक लीटर पेट्रोल के दाम गिरकर 100 रुपये के नीचे आ गये हैं। बीते 10 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर का दाम डेढ़ गुना बढ़ गए हैं। दिल्ली में इस समय टमाटर महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश से आ रहा है। कारोबारियों ने बताया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश के कारण फसल खराब हो गई है, जिससे टमाटर की आवक भी कमजोर है।
कारोबारियों का कहना है कि मानसून सीजन में सितंबर के आखिरी हफ्ते में हुई भारी बारिश से टमाटर की फसल खराब हो गई है। दिल्ली की आजादपुर मंडी के कारोबारियों का कहना है कि टमाटर जल्दी खराब होने वाली सब्जी है। ऐसे में बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ है। इसी वजह से दाम बढ़े हैं।
Check Also
आम आदमी पार्टी ने जीता दिल्ली मेयर का चुनाव, महेश खींची के सिर सजा ताज
नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली में आज मेयर का चुनाव खत्म हो चुका है। …