रायबरेली में घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ एसडीएम आफिस का पेशकार अमित मौर्य

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमें में खलबली
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
रायबरेली सदर एसडीएम में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को आखिरकार एंटी करप्शन टीम ने पकड़ ही लिया। लखनऊ से आए टीम के अधिकारियों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय से उसे घूस के तीन हजार रुपये लेते रंगे हाथो पकड़ लिया। अफसर उसे पकड़कर मिल एरिया थाने ले गए। वहीं कार्रवाई से प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गई।
सदर तहसील में भ्रष्टाचार का खेल काफी दिनों से चल रहा था। यहां हर छोटे बड़े काम के रेट तय हैं। जो भी निर्धारित रेट देकर सिस्टम से काम कराता, उसका काम प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाता है। बछरावां के चक इसिया निवासी गया प्रसाद का जमीनी विवाद में 151 में चालान किया गया था। जिसका मुकदमा एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित ने एसडीएम के पेशकार से मुकदमा खत्म कराने की बात की तो उसने आश्वस्त किया कि खत्म हो जाएगा। बस इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे। इस पर पीड़ित पैसे देने को तैयार हो गया।

गया प्रसाद ने लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मुख्यालय में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पेशकार ने शनिवार को होने वाली पेशी में उसे पैसे लेकर आने को कहा था। इस पर वह एसडीएम कार्यालय पहुंच गया और एंटी करप्शन टीम के अफसर भी वहां मौजूद रहे। पेशकार अमित मौर्य ने जैसे ही उससे तीन हजार लिए, मौके पर ही टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम उसे लेकर मिल एरिया थाने पहुंची। जहां लिखा पढ़ी शुरू कर दी गई है। टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि गया प्रसाद ने 22 अगस्त को मुख्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की थी। पेशकार ने तीन हजार रुपये मांगे थे। उसे घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *