सरदार पटेल के मूल्यों की हत्या कर रही है भाजपा : राहुल गांधी

अहमदाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने साबरमती रिवरफ्रंट से रैली करते हुए कहा, ‘बीजेपी सरदार पटेल के मूल्यों की हत्या कर रही है। वो होते तो किसानों के खिलाफ काला कानून नहीं आता। सरदार पटेल किसानों की आवाज थे। बीजेपी की तरफ से उनकी सबसे ऊंची मूर्ति बनाई गई है और दूसरी तरफ, उन लोगों के खिलाफ काम किए गए है जिनके लिए सरदार पटेल ने लड़ाई लड़ी।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर हम गुजरात में सत्ता में आए तो हम किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे।’
राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य में किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने, एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1,000 रुपये के बजाय 500 रुपये करने, किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया।
अहमदाबाद में ‘परिवर्तन संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए गांधी ने गुजरात के लोगों के लिए कई वादे किए। इसमें 10 लाख नयी नौकरियों का सृजन, अंग्रेजी माध्यम के 3,000 स्कूलों का निर्माण और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा शामिल है। बता दें कि राज्य में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘यहां की भाजपा नीत सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करेगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है?’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यहां सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी। गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा. मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘गुजरात नशे का केंद्र बन गया है। मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग ले जाया जाता है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। यह गुजरात मॉडल है।’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां आपको विरोध करने से पहले अनुमति लेनी होगी, जिनके खिलाफ विरोध किया जाएगा उनसे अनुमति?’
राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्तान में किसी को बिजनेस समझना हो तो वह गुजरात आए, लेकिन छोटे और मध्यम व्यापारी गुजरात की स्ट्रेंथ हैं। गुजरात सरकार छोटे कारोबारियों की कोई मदद नहीं करती है। छोटे व्यापारियों को नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को ही फायदा हुआ। किसी भी व्यापारी से पूछिए तो बताएगा कि जीएसटी से सिर्फ नुकसान, नुकसान, नुकसान है।
उन्होंने कहा, ‘तीन-चार उद्योगपति ही गुजरात चला रहे हैं। उद्योगपतियों को जितनी जमीन चाहिए तुरंत दे दी जाती है। आदिवासी हाथ जोड़कर थोड़ी जमीन मांगे तो सवाल ही नहीं उठता। कुछ नहीं मिलेगा। जितना चिल्लाना है चिल्ला लो। गुजरात में बिजली का रेट हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा है। बिजली वितरण का ठेका दो तीन कंपनियों के पास ही हैं।’
राहुल गांधी ने कहा कि 25 साल से गुजरात क्या सह रहा है वह समझते हैं। उन्होंने कहा कि लड़ाई कांग्रेस-बीजेपी के बीच नहीं है। लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, समझना होगा कि किसके खिलाफ लड़ाई है? बीजेपी ने सरदार पटेल की मूर्ति बनाई। दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की। बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने यह मूर्ति बनाई। सरदार पटेल क्या थे? उन्होंने अपनी जिंदगी किसके लिए दी? क्यों लड़े और किससे लड़े।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *