कन्नौज : चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 से 23 तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा

डीएम ने दिए व्यापक तैयारी और माइक्रो प्लानिंग के निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 23 सितम्बर, 2022 को आयुष्मान कार्ड  योजना के चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने हेतु परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा है कि  15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 75193 परिवारों के छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने की माइक्रो प्लांनिग तैयार कर ली जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान विशेष रूप से ऐसे सभी परिवारों को लक्षित किया जाये, जिनमें अबतक किसी भी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नही है एवं जो अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों के सदस्य हैं।

श्री शुक्ल ने कहा है कि  जन प्रतिनिधियों, विशेष रूप से ग्राम प्रधानों से “आयुष्मान पखवाड़ा” को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की जाये। अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले कैम्प की निर्धारित तिथि से पूर्व सम्बन्धित आशा द्वारा गांव / वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैम्प स्थल की जानकारी दी जाए तथा यह भी बताया जायेगा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रत्येक लाभार्थी का आधार कार्ड एवं परिवार का राशन कार्ड / परिवार रजिस्टर की कॉपी कैम्प में ले जाना अनिवार्य है। उपलब्ध कराये गये ग्रामवार / वार्डवार डाटा के आधार पर कार्य योजना तैयार किया जाये, जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु समर्पित मानव संसाधन  चिन्हित कर लिये जायें। प्रत्येक कैम्प में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कामन सर्विस सेन्टर के वी०एल०ई० / आरोग्य नित्र / पंचायत सहायक / सी०एच०ओ० आदि की उपलब्धता के आधार पर व्यवस्था की जाये। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु वर्तमान बी०आई०एस० प्रावधानों के अतिरिक्त एन०एच०ए० द्वारा हाल ही में प्रारम्भ किये गये “Face Authentication प्रक्रिया द्वारा भी लाभार्थी सत्यापन की व्यवस्था की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी आशाओं के पास उपलब्ध एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन में “Face Authentication App डाउनलोड हो गया हो तथा सभी आशा इस एप के माध्यम से लाभार्थी सत्यापन में प्रशिक्षित हों। 

डीएम ने कहा है कि टॉस्क फोर्स द्वारा अभियान के दौरान कार्य-योजना के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही का नियमित अनुश्रवण किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि विभिन्न विभागों के फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय आशाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुये लक्षित लाभार्थियों को नियत तिथि एवं स्थान पर आयोजित कैम्प में लाने एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जा रही है। आशा / आरोग्य मित्र / पंचायत सहायक / सी०एच०ओ० को प्रोत्साहन राशि अभियान के दौरान लक्षित परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा / आरोग्य मित्र / पंचायत सहायक / सी०एच०ओ० को प्रोत्साहन राशि देय होगी। लक्षित परिवार को प्रेरित कर कैम्प में लाने तथा परिवार में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर सम्बन्धित आशा को रू०-5 / – तथा एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार रू० – 10 की प्रोत्साहन राशि देय होगी। इसी प्रकार कैम्प में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोग्य मित्र / पंचायत सहायक / सी०एच०ओ० / अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटर को एक परिवार में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनाने पर रू0 – 5/- तथा एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर प्रति परिवार रू0 10 की प्रोत्साहन राशि देय होगी। 

बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *