नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 वर्ष के हो गए। पीएम मोदी आज एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित भारत के नेताओं से लेकर विदेशों तक के लोगों की शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया गया है। इन्हें पीएम मोदी मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की शुरुआत भी करेंगे। पीएम मोदी इस वर्ष शनिवार को अपने 72वें जन्मदिन पर वन्यजीव और पर्यावरण से लेकर महिला सशक्तिकरण, कौशल व युवा विकास और भावी पीढ़ी की अवसंरचना से जुड़े चार कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने देश को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान में हिस्सा लेने को कहा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि आज रक्तदान अमृत महोत्सव शुरू होने जा रहा है।
जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। मैं सभी कार्यकर्ता बंधुओं व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से आग्रह करता हूं कि मानव सेवा हेतु शुरू किए जाने वाले इस अभियान में हिस्सा लें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र, ईश्वर करे कि वह हमारे देशवासियों के इतने सारे अंधेरे को दूर करने के लिए काम करें और इसके बजाय उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश दें।’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई संदेश देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री श्रीमान श्री नरेंन्द्र मोदी जी को मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की ओर से अनंत शुभकामनाएं! उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वह दुनिया को दिशा दे रहे हैं, भारत की जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, विश्व का कल्याण हो, धरती का यह मूल मंत्र है, उसको भी साकार कर रहे हैं।’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि
‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।’
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए कहा ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ।’
Check Also
महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …